एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली धमाकेदार जीत का मजा उस समय दोगुना हो गया, जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स से मिलने पहुंचे. बता दें कि माही इन दिनों इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें धोनी भारतीय प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
माही तस्वीरों में ईशान किशन को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी भी उनके ईद-गिर्द नजर आ रहे हैं. वहीं, पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर धोनी के साथ पिक्चर शेयर की. हाल ही 41 साल के हुए पूर्व भारतीय कप्तान विंबलडन का मुकाबला भी देखने पहुंचे थे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 49 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.