IPL प्रसारण में मोनोपॉली यानी एकाधिकार का दौर खत्म करते हुए मुकेश अंबानी समर्थित वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये की बोली के साथ IPL के Digital Rights पर कब्जा जमा लिया है. दूसरी ओर डिज्नी स्टार ने इस नीलामी में 23,575 करोड़ रुपये में TV Rights अपने नाम किए.
केवल भारतीय टीवी और प्रति मैच Digital Rights को मिलाकर प्रत्येक मैच की कीमत 107.5 करोड़ रुपये है. पैकेज ए, जिसमें साल 2023 से 2027 तक 410 आईपीएल मैचों के लिए इंडियन सबकॉन्टिनेंट के लिए TV Rights शामिल हैं, प्रति मैच के हिसाब से 57.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है.
पैकेज बी, जिसके तहत इंडियन सबकॉन्टिनेंट के लिए Digital Rights आते हैं, वायकॉम 18 द्वारा पेश की गई कीमत 50 करोड़ रुपये प्रति मैच में बेचा गया. गौरतलब है कि Digital Rights अपने बेस प्राइस से 51 प्रतिशत अधिक पर बेचा गया.
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, ICC की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा
TV Rights का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये था जबकि Digital Rights का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपये था.
पैकेज सी को नॉन-एक्सलूसिव डिजिटल श्रेणी में पांच वर्षों के लिए 410 खेलों में से 98 को प्रसारित करने का अधिकार है. पैकेज डी टीवी और डिजिटल के लिए विदेशी अधिकार है.
बीसीसीआई ने इन दो पैकेजों से 46,000 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो 2018 के 16,347 करोड़ रुपये के नीलामी मूल्य से ढाई गुना अधिक है.
रिलायंस के स्वामित्व वाली वायकॉम18 ने उदय शंकर और जेम्स मर्डोक की लुपा सिस्टम्स के साथ एक कंसोर्टियम बनाया है. बोधि ट्री सिस्टम्स, जो जेम्स मर्डोक के लुपा सिस्टम्स और उदय शंकर का एक मंच है, ने अप्रैल में निवेशकों के एक संघ के साथ मुकेश अंबानी समर्थित वायकॉम 18 में 13,500 करोड़ रुपये निवेश किए थे.
बता दें कि उदय शंकर वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के पूर्व अध्यक्ष और स्टार और डिज़नी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष हैं.