रविंद्र जडेजा भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एलिक अथांजे का कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. अथांजे यहां अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार की गेंद पर जोरदार कट शॉट मारा.
लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं जसप्रीत बुमराह, आयरलैंड के खिलाफ करेंगे वापसी!
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="et" dir="ltr">Maiden ODI wicket of Mukesh Kumar <br><br>Spectacular catch by Ravindra Jadeja. <a href="https://t.co/HJ5qmznSDn">pic.twitter.com/HJ5qmznSDn</a></p>— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) <a href="https://twitter.com/cricketfan__/status/1684570297448677376?ref_src=twsrc%5Etfw">July 27, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
इस समय बैकवर्ड पॉइंट पर जडेजा फील्डिंग कर रहे थे, जिन्होंने उछलकर शानदार कैच को अंजाम दिया. जडेजा की शानदार फील्डिंग की वजह से मुकेश को पहला विकेट मिल गया.
बता दें कि मुकेश ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर ही सीरीज के दूसरे टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. मुकेश को वनडे में 251 नंबर की कैप सौंपी गई. पिछले 10 दिन उनके लिए सपने जैसे रहे हैं, जिसमें उन्हें टेस्ट और वनडे में डेब्यू का मौका मिला.