India vs Australia, 5th T20I: भारत ने 5वें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रनों का स्कोर बनाया था.
श्रेयस अय्यर के बल्ले से सबसे ज्यादा 53 रन निकले वहीं अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहानड्रॉफ और ब्वेन ड्वारविश ने 2-2 विकेट लिए. 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम रन ही बना सकी और मुकाबले को रनों से हार गई.
IND vs SA: चोट से जूझ रहे हैं मोहम्मद शमी,‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से ली सलाह
कंगारूओं के लिए बेन मैकडर्मट के बल्ले से 36 गेंदों पर 54 रन निकले वहीं टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.