हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, हार्दिक अब जल्द ही मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जिसकी वजह यह है कि भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर गए है. दरअसल, हार्दिक ने जिम में अपने वर्कआउट के दौरान की वीडियो शेयर की है. जिसमे वह जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, 'केवल एक ही दिशा में जाना है, आगे.'
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते समय हार्दिक चोटिल हो बैठे थे. जिस कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलने से चूक गए और अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. ऐसे में हार्दिक टीम में जल्द से जल्द वापसी करने के लिए जिम में वर्कआउट कर रहे हैं.
हार्दिक की फिटनेस और जज्बे को देखकर पता लग रहा है कि वे आईपीएल 2024 में पूरे एक्शन और तैयारी के साथ वापस लौटेंगे. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं और हार्दिक को जल्दी मैदान पर खेलता हुआ देखने की बातें लिखकर कमेंट भी कर रहे हैं.
हार्दिक के लिए यह आईपीएल सीजन इस वजह से भी खास है, क्योंकि हार्दिक काफी सालों बाद मुंबई इंडियंस की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं,वो भी बतौर कैप्टन. ऐसे में हार्दिक मुंबई को छठां और अपने कप्तानी में पहला खिताब भी जिताना चाहेंगे.
'हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए...', मालदीव विवाद के बीच मोहम्मद शमी का बड़ा बयान