मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. दरअसल उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए लिखा था कि वह नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं इस वजह से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि सौरव BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं.
Sourav Ganguly New Innings: राजनीति में आ सकते हैं सौरभ गांगुली, BJP में जाएंगे या TMC में?
लोगों के संदेहों को दूर करने के लिए सौरव गांगुली ने खुद सफाई देते हुए कहा कि वो ट्वीट उनके नए एजुकेशन एप को लेकर था. गांगुली ने बताया कि उन्हें लोगों की प्रतिक्रियाओं पर हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने इस्तीफे का कोई जिक्र नहीं किया था.
इससे पहले BCCI के सचिव जय शाह ने PTI को बयान दिया था कि सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष हैं और वह फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे. शाह ने कहा, हमारे पास मीडिया राइट्स को लेकर कुछ खास चीजें आने वाली है और मैं और मेरे साथी आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में सोच रहे हैं और भारतीय क्रिकेट को सुरक्षित रखने पर ही हमारा सारा फोकस है."
बता दें कि गांगुली अक्टूबर 2019 में BCCI के अध्यक्ष चुने गए थे और उनके 3 साल के कार्यकाल को पूरा होने में अभी चार महीने बाकी हैं.