पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर अजीब खुलासा किया है. 'बैंटर विद द बॉयज' पर बोलते हुए एल्गर ने कहा, 'मैं बल्लेबाजी करने आया और मैं वास्तव में अश्विन के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता था. उस समय जेजा, जेजा, जेजा (रविंद्र जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका. मैंने उससे कहा कि अगर तुमने ऐसा किया, तो मैं तुम्हें बल्ले से मारुंगा. और फिर वो बक-बक करने लगा वो गलत आदमी से वह पंगा ले रहा था. वैसे भी हम भारत में थे इसलिए थोड़ा सतर्क रहना था.'
'नसीब वाला हूं, जो मुझे दूसरी जिंदगी मिली', ऋषभ पंत ने सुनाई अपनी दर्दनाक कार एक्सीडेंट की कहानी
एल्गर ने आगे कहा, ' डिविलियर्स को पता चला कि उसने क्या किया है, और वो उसके पास गए और पूछा- तुम मेरे टीम के साथ के साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली ने मुझे फोन किया और कहा कि वो सीरीज के बाद ड्रिंक के लिए मेरे साथ चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने व्यवहार के लिए माफी मांगना चाहते हैं. उस दिन हमने 3 बजे तक ड्रिंक किया... इस तरह ये ऑफिशली हमारी पहली मुलाकात थी.'