सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेल रहे तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने बीच मैदान में अपनी शर्मनाक हरकत को लेकर अब माफी मांगी है. जगदीशन का कहना है कि वह इस बात को नहीं पचा पा रहे कि ऐसी हरकत उन्होंने कैसे कर दी.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर लंबा पोस्ट लिखकर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि हमेशा से ही क्रिकेट मेरी लाइफ में वो चीज रही है जिसके लिए मैं जीता हूं और इस खेल के साथ जो स्पोर्ट्समैनशिप आती है मैं उसकी रिस्पेक्ट करता हूं.
दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेले जा रहे मैच के दौरान जगदीशन बिना बॉल डाले क्रीज छोड़कर आगे निकल गए और बाबा अपराजित ने जगदीशन को रनआउट कर दिया. इस तरह से अपना विकेट गंवाने पर जगदीशन आपा खो बैठे और उन्होंने पवेलियन लौटते हुए गेंदबाज की तरफ मिडिल फिंगर दिखाई. बता दें कि जगदीशन आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा भी हैं.
जिसको लेकर उनको जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. बता दें कि मांकडिंग की यह घटना कोई नई नहीं है और इस पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है. हालांकि, एमसीसी के नियमों के अनुसार मांकडिंग नियमों के दायरे में ही आता है और इस तरह से बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है.