Asia Cup 2023: एशिया कप के मुकाबलों में बारिश के साये के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ नजम सेठी ने ट्वीट कर बीसीसीआई पर तंज कसा है. नजम सेठी ने ट्वीट कर लिखा, 'बीसीसीआई/एसीसी ने आज पीसीबी को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान के कारण अगले भारत-पाक मैच को कोलंबो से हंबनटोटा में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलंबो को आयोजन स्थल घोषित कर दिया. क्या चल रहा है? क्या भारत पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है? बारिश का पूर्वानुमान देखो!'
Asia Cup 2023: गफ़लत से टूटा अफगानिस्तान का सपना, जीत के पास आकर भी सुपर-4 से चूकी
बता दें कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. वहीं सुपर 4 के आयोजन स्थल कोलंबो में भी बारिश के चलते अपकमिंग मैचों का पूरा हो पाना संभव नहीं लग रहा है.