पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल देखने को मिल रही है, जहां बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ को हटाए जाने की संभावना है, जिससे नजम सेठी की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा. 'क्रिकबज' की एक रिपोर्ट बताती है कि अशरफ की नियुक्ति के ठीक दो महीने बाद देश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.
जिंदा हैं जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak, Henry Olonga ने निधन की खबर को बताया अफवाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इतिहास बताता है कि सत्तापक्ष का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन पद पर दबदबा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार के साथ संवाद कर निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक नियुक्तियों को खत्म करने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि नजम सेठी से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन थे. इसके बाद नजम सेठी ने जिम्मेदारी संभाली, लेकिन फिर जाका अशरफ ने नजम सेठी की जगह ली.
रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि जुलाई में अशरफ की नियुक्ति राजनीतिक है क्योंकि तत्कालीन सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस बात पर जोर दिया था कि संघीय खेल मंत्रालय पर उनके नियंत्रण को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष की भूमिका उनके नामांकित व्यक्ति को दी जाए.