IPL News : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के फाइनल मैच को देखने 101,566 लोग देखने पहुंचे, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. किसी भी टी-20 मुकाबले में आजतक इस तादाद में दर्शक मैच का लुत्फ उठाने नहीं पहुंचे हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
शाह ने इस उपलब्धि के लिए फैन्स का धन्यवाद भी किया. बता दें कि फाइनल मुकाबले में आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से पीटते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.