ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया. टीम को यहां इंग्लैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा. वर्ल्ड कप के बाद रोहित पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम इंडिया को इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की जरूरत है, जो अपने खिलाड़ियों को फ्री होकर खेलने की आजादी दे.
इस दौरान पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने हुसैन से पूछा कि क्या रोहित अपनी जगह खोने के डर की वजह अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. इस पर हुसैन ने बेहतरीन जवाब दिया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी और टी-20 में चार शतक हैं. उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर बिल्कुल टेंशन नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं. इस समय हार्दिक पांड्या के पास टी-20 टीम की कमान है, जबकि शिखर धवन वनडे टीम की अगुवाई करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया. सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार को खेला जाएगा.