NZ vs AUS: Nathan Lyon की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत

Updated : Mar 03, 2024 13:32
|
PTI

New Zealand vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 172 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. कंगारू टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाकर मैच में 10 विकेट चटकाए.

न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य था. कीवी टीम ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 111 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसके बल्लेबाज लियोन के सामने टिक नहीं पाए और उसकी पूरी टीम 196 रन पर आउट हो गई.

लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि पहली में इस दिग्गज गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए थे. इस तरह से उन्होंने मैच में 108 रन देकर 10 विकेट हासिल किए. अपने करियर में लियोन ने पांचवीं बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के रूप में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी.

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 रन पर आउट करके अपनी उम्मीद जगाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल की थी और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 368 रन की हो गई थी.

न्यूजीलैंड की उम्मीद रचिन रविंद्र पर टिकी थीं, जिन्होंने सुबह अपनी पारी 56 रन से आगे बढ़ाई. हालांकि, वह दिन के सातवें ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

लियोन ने रविंद्र के रूप में दिन का अपना पहला विकेट लिया. रविंद्र ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कैमरन ग्रीन को आसान कैच दिया. इसके तीन गेंद बाद टॉम ब्लंडेल खाता खोले बिना लियोन की गेंद पर शॉर्ट लेग में खड़े ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे.

लियोन ने इसके बाद अपने अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (01) को एलबीडबल्यू आउट किया. लियोन ने फिलिप्स को आउट करके अपने करियर में एक पारी में 24वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. इसके बाद स्कॉट कुगलेइजन (26), मैट हेनरी (14) और टिम साउदी (07) भी लंच से पहले पवेलियन लौट गए.

डेरिल मिशेल (38) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाबाद 174 रन बनाने वाले ग्रीन को मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की हार से टीम इंडिया को हुआ बंपर फायदा, नंबर-1 पर पहुंची रोहित ब्रिगेड

Nathan Lyon

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video