साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए नवदीप सैनी और जयंत यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, हाल ही में कोरोना की चपेट में आए वॉशिंटन सुंदर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
फाइनल हुई IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की डेट, जानिए कब और कहां होगी खिलाड़ियों पर धनवर्षा
नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया है. सिराज दूसरे टेस्ट में हुई हेमस्ट्रिंग इंजरी से अभी तक उबर नहीं सके हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि बुमराह उपकप्तान की जिम्मदेारी निभाते नजर आएंगे.