नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिया गया है. काठमांडू डिस्ट्रीक कोर्ट ने 23 साल के नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल कैद की सजा सुनाई है.
क्या ईशान किशन से नाखुश है टीम मैनेजमेंट? आखिर क्या है टीम इंडिया से उनके बाहर होने की वजह
आज सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ संदीप को 8 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. इस खबर की पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की.