नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां उन्हें रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह अरेस्ट किया. उन पर 17 साल की लड़की ने होटल के कमरे में रेप करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया है.
उन्होंने पुलिस को सरेंडर करने से पहले एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा. मैं देश का नाम रोशन करने के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा. मैं जांच के हर तरह से सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लडूंगा.'
बता दें कि लामिछाने आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा गया था. उन्होंने चार साल पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 9 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 13 विकेट लिए हैं.