नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप क्वालीफायर बी के अपने सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका और पपुआ न्यू गिनी को हराकर ICC T20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की की है. नीदरलैंड ने अमेरिका को सेमीफाइनल में सात विकेट से मात दी तो वहीं जिम्बाब्वे ने पपुआ न्यू गिनी को 27 रन से शिकस्त दी.
इसी के साथ इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले T20 विश्व कप के लिए 16 टीमें तय हो गई हैं. आइये जानते हैं कि ये टीमें कौन-कौन सी है. इस बार का मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले ही T20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वहीं 11 टीमें जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं, ने रैंकिंग के बलबूते टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा क्वालिफायर A के जरिए आयरलैंड और यूएई तो क्वालिफायर B के जरिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने T20 विश्व कप 2022 में जगह बनाई है.
T20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक होगा. टूर्नामेंट के पहले छह दिन पहले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे जिस दौरान श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्वालिफायर टीमों से भिड़ना होगा. उसके बाद 22 अक्तूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे.
बता दें कि भारत ने सीधे सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह 23 अक्तूबर को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी.