WTC फाइनल में टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें अजिंक्य रहाणे पर टिकी हैं जो भारत को मुश्किल से उबार सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया के 151 रन के स्कोर पर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. फलहाल क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और केएस भरत मौजूद हैं. 29 रन पर नाबाद क्रीज पर डंटे रहाणे की पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने तारीफ की है.
WTC Final 2023: परिणाम की परवाह किए बिना केवल बाउंसर फेंकने की बनाई थी योजना - Mohammad Siraj
डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने रहाणे को इतनी अच्छी तरह से मूव करते हुए नहीं देखा, उनकी टेक्नीक साउंड है और वो लेट खेल रहे हैं. मालूम हो कि खराब प्रदर्शन के चलते रहाणे को पिछले साल टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनकी शानदार फॉर्म के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की.