एक बार फिर वर्ल्ड कप गंवाने के बाद बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया. इस कमिटी पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने नेशनल सिलेक्टर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसा होने पर सभी के मन में यही सवाल है कि अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा.
बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इस पद के लिए फेवरेट हैं. उन्होंने पिछली बार भी इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे. उनको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक उनसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. अगर वह इस पद के लिए अप्लाई करते हैं तो यह उनकी च्वॉइस है.
बता दें कि चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान ही टीम इंडिया 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी. साथ ही जब पिछले साल विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया था तब भी उनके फैसले की काफी आलोचना हुई थी.