भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2024 में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. पांड्या को आखिरी बार वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान खेलते हुए देखा गया था. शुरुआत में ऐसी उम्मीदें थी कि पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब उनके इस सीरीज और फिर इसके बाद आईपीएल में खेलने पर संदेह है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से क्यों बाहर हुए थे Ishan Kishan, असली वजह आई सामने
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि हार्दिक की फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है और उनके आईपीएल के लिए उपलब्ध होने पर एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है.
पांड्या को लेकर यह अनिश्चितता ऐसे समय में आई है, जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस टीम का नया कप्तान बनाया गया है. आईपीएल से पहले पांड्या की रिकवरी और फिटनेस स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उनकी वापसी पर मुंबई इंडियंस सकारात्मक अपडेट की उम्मीद कर रही है.