भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान केन विलियमसन, टिम साउदी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि टीम की बागडोर मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है.
IND vs SL: वनडे क्रिकेट की सबसे फिसड्डी टीम बनी श्रीलंका, शर्मनाक लिस्ट में टीम इंडिया को पछाड़ा
बेन लिस्टर को पहली बार न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में शामिल होने का बुलावा आया है. वहीं,पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में वनडे डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर हेनरी शिप्ली को भी टी-20 टीम में मौका दिया गया है. टी-20 सीरीज का आगाज 27 जनवरी से होना है और अंतिम मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड टी-20 टीम इस प्रकार है- Mitchell Santner (C), Finn Allen, Michael Bracewell, Mark Chapman, Dane Cleaver, Devon Conway, Jacob Duffy, Lockie Ferguson, Ben Lister, Daryl Mitchell, Glenn Phillips, Michael Rippon, Henry Shipley, Ish Sodhi, Blair Tickner