न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने ऐलान किया है कि वह होम समर खत्म होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. टेलर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
अर्जुन तेंदुलकर की हुई रणजी ट्रॉफी में एंट्री, मुंबई ने किया टीम में शामिल
न्यूजीलैंड की टीम को एक जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो टेलर की क्रिकेट की सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी सीरीज भी होगी. वहीं, वनडे क्रिकेट में टेलर ऑस्ट्रेलिया और फिर नीदरलैंड के खिलाफ अपने करियर की लास्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेंगे.
कीवी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2006 में किया था. टेस्ट क्रिकेट में टेलर ने अबतक खेले 110 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 44.87 के औसत से 7,584 रन बनाए हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में यह अनुभवी बैट्समैन 233 मैचों में 8,581 रन बना चुका है और उनका एवरेज भी 48.20 का रहा है. फटाफट क्रिकेट में रॉस टेलर ने कीवी टीम की ओर से 102 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1909 रन निकले हैं.