PAK vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही कीवी टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त भी बनाई. हेमिल्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से फिन एलेन ने 41 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवरों में 173 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 66 और फखर जमान ने ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली,लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा और पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हार गया. फिन एलेन को अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
सीरीज में लगातार दो मैचों को हारने के बाद पाकिस्तान पर अब सीरीज हारने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम को अब इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक मैच और जीतने की जरूरत है. ऐसे में अब इन दोनों टीमों के बीच 17 जनवरी को होने वाला तीसरा टी20 मैच बहुत मायने रखेगा.
'अश्विन एक महान गेंदबाज हैं लेकिन...', युवराज सिंह ने बेबाकी से बोली बड़ी बात