महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट को एक समान महत्व दिलाने के लिए यूं तो कई हस्तियां बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने समानता को बढ़ावा देने के लिए नई मिसाल पेश की है. दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतनमान की घोषणा की है और ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला क्रिकेट संगठन बन गया है.
'मैं गलती से बना हेड कोच' क्यों ऐसा बोले रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ को बताया इस रोल के लिए बेस्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट, न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ और 6 प्रमुख संघों के बीच हुए एक नए 5 साल के सौदे के अनुसार, 1 अगस्त से महिला क्रिकेटरों (घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय) को उसी दिन के काम के लिए अपने समकक्ष पुरुष खिलाड़ी के समान मैच फीस मिलेगी.
यह पहली बार है कि पुरुषों और महिलाओं के खेल को एक समझौते के तहत जोड़ा गया है. न्यूजीलैंड के पुरुष कप्तान केन विलियमसन और महिला कप्तान सोफी डिवाइन ने इस फैसले का स्वागत किया. जबकि विलियमसन ने इसे खेल के लिए एक रोमांचक समय कहा, डिवाइन ने कहा कि यह युवा महिलाओं और लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा होगी.
इस अग्रीमेंट का उद्देश्य महिलाओं के लिए ट्रैवल और स्टे में भी समानता प्रदान करना भी है. इसमें मौजूदा कांट्रैक्ट के गर्भावस्था और चाइल्डकेयर प्रावधान भी शामिल हैं.