रायपुर में दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. मोहम्मद शमी ने मैच की पांचवीं ही गेंद पर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड किया, तो सिराज, हार्दिक और शार्दुल ने भी कीवी बल्लेबाजों की लंका लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
आलम यह रहा कि न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही न्यूजीलैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
दरअसल, कीवी टीम ने अपने पहले पांच विकेट महज 15 रन के स्कोर पर गंवाए. जिसके साथ ही भारत के खिलाफ पहले पांच विकेट सबसे कम रन जोड़कर गंवाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम हो गया है. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2022 में भारत के खिलाफ खेलते हुए शुरुआती पांच विकेट 22 के स्कोर पर गंवाए थे.
इसके साथ ही कीवी टीम का यह वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीसरा सबसे न्यूनमत स्कोर भी है. 2008 के बाद पावरप्ले के अंदर यह भारतीय गेंदबाजों का अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.