ODI World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट से उबरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को पहले अभ्यास मैच में केन विलियमस सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में पाकिस्तान के दूसरे वनडे में विलियमसन बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि विलियमसन को आईपीएल के दौरान लगी चोट के बाद आपरेशन कराना पड़ा था. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि प्राथमिकता यही थी कि वो समय पर मैच फिट हो जाएं. उनकी गैर मौजूदगी में अभ्यास मैच में टॉम लाथम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
IND vs PAK: 'भारत दुश्मन मुल्क...', पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर
वहीं न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी शनिवार को भारत रवाना होंगे. वो अंगूठे में फ्रेक्चर के बाद अब फिट हो गए हैं और पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे.