न्यूजीलैंड और यूएई के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में यूएई की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए कीवी टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. न्यूजीलैंड की टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई हो लेकिन कीवी कप्तान टिम साउदी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आग पर चला बांग्लादेशी क्रिकेटर, चेहरे पर नहीं दिखे दर्द के भाव
साउदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है. साउदी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. साउदी के नाम 109 टी20 मैचों में कुल 140 विकेट हैं वहीं शाकिब ने 117 मैच की 115 पारियों में 140 विकेट चटकाए हैं.