NZ vs PAK, 4th T20I: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चौथे टी-20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 की बढ़त भी हासिल की. क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 158 बनाए थे. पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी.
वहीं, इस लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने महज 20 रन के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे. शाहीन अफरीदी ने इन तीनों विकेट को लेकर न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया था. हालांकि, इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (70*) और डेरिल मिचेल (72*) की नाबाद पारियों ने यह मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया. 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेलने वाले डेरिल मिचेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार ने टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंता बढ़ा कर रख दी है. जून 2024 में आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है और इससे पहले पाकिस्तान के इस प्रदर्शन से ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि टीम इस आगामी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान टीम खराब बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि इस सीरीज में पाक टीम को एक भी जीत नहीं मिल सकी है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.
स्पिनर आर अश्विन को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, सामने आई तस्वीर