टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से काफी चर्चाएं बटोरने वाले कीवी ओपनर फिन एलन ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने विराट के लिए कहा है कि वह कुछ समय तक फॉर्म में नहीं थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस तरह वापसी की और खराब फॉर्म से बाहर निकले, वह सराहनीय है. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और यह काफी शानदार था.
एलन ने इसके बाद सूर्यकुमार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जबरदस्त सेंचुरी जड़ी. उन्होंने इस मैच में कुछ शॉट ऐसे लगाए, जिससे हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सूर्यकुमार की बैटिंग देखना पसंद है. वह दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज हैं और काफी जबरदस्त बैटिंग करते हैं. कुछ शॉट्स वो जिस तरह से खेलते हैं ऐसा लगता है कि इस दुनिया में कोई और नहीं कर सकता है. मैं उनके जैसे शॉट्स जरूर लगाना चाहूंगा.
एलन भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में खाता भी नहीं खोल सके और दो गेंद खेलकर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. कीवी टीम को इस मैच में 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.