न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया है, जिससे इस क्रिकेटर के पास अब विदेशों में खेलने का मौका होगा. गप्टिल हाल में लिमिटेड ओवरों की टीम में जगह नहीं बना पाए थे. इसके साथ ही गप्टिल तीसरे ऐसे कीवी क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया गया है.
वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट में 'आग' लगाएंगे Suryakumar Yadav, इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
उनसे पहले ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम को भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त किया था. इन तीनों खिलाड़ियों ने विदेशी टी-20 लीग में अवसर तलाशने के लिए यह फैसला किया है. गप्टिल के इस फैसले पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि हम उनकी राह में रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं.
बता दें कि गप्टिल अभी न्यूजीलैंड की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि वनडे में वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं. गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3531 जबकि वनडे में 7346 रन बनाए हैं. उन्हें भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुना गया था. भारत ने तीन मैच की यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की.