न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही कीवी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया. विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने 54 साल में पहली बार पाकिस्तान की धरती पर वनडे सीरीज को अपने नाम करते हुए इतिहास रचा है.
टी-20 टीम से फिर कोहली-रोहित का नाम गायब, जडेजा-शॉ का कमबैक, टीम इंडिया के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने फखर जमान के शतक और रिजवान द्वारा खेली गई 77 रनों की दमदार पारी के बूते 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.
जिसके जवाब में कीवी टीम ने कप्तान विलियमसन, डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक जमाया और आखिरी ओवरों में ग्लेन फिलिप्स द्वारा खेली गई 42 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बूते 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी.