पिछले सीजन बल्ले से नाकाम रहने के बावजूद निकोलस पूरन मेगा ऑक्शन में मालामाल हुए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको 10.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए टीम में शामिल किया.
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे Shreyas Iyer, टीम ने किया ऐलान
ऑक्शन में बरसे पैसों के बाद खुश पूरन ने वेस्टइंडीज के साथी खिलाड़ियों को 15,000 की पिज्जा पार्टी दी. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए लोकल मैनेजर ने बताया कि बायो-बबल में मौजूद होने की वजह से बाहर के खाने पर रोक है, इसलिए पूरन ने होटल के अंदर ही पिज्जा बनाने का ऑर्डर दिया और 15,000 रुपये का बिल चुकाया.
पिज्जा पार्टी के अगले दिन पूरन के करंट का झटका लगा. दरअसल, कैरेबियाई बल्लेबाज ने होटल के मैनेजर से एक चार्जर की मांग की थी. चार्जर को बायो-बबल के अंदर लाने से पहले सेनिटाइज किया गया, पर सही तरह से ना सूखने के चलते जब पूरन ने चार्जर को बोर्ड पर लगाया, तो विकेटकीपर बैट्समैन को करंट का झटका लगा. हालांकि, मैनेजर के अनुसार यह हल्का सा झटका था और घबराने वाली कोई बात नहीं है.