टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज टीम की व्हाइट बॉल की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. पूरन की अगुवाई में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम क्वालिफायर राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
तीसरा टी-20 मुकाबला मिस करेंगे Kane Williamson,अहम मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को मिला नया कप्तान
पूरन को कैरेबियाई टीम की कप्तानी 3 मई 2022 को आधिकारिक तौर पर सौंपी गई थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पूरन के कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज ने 17 वनडे मैचों में से महज 4 में जीत दर्ज की, जबकि 23 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से सिर्फ 8 में ही टीम के हाथ जीत लग सकी.
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए विश्व कप के क्वालिफायर में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड और फिर आयरलैंड के हाथों हारकर घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा था. पूरन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी किसके हाथों में सौंपी जाएगा इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है.