ICC अंपायरों के एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय नितिन मेनन को चुना गया है जो जून-जुलाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज में अंपायरिंग करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के 39 वर्षीय नितिन मेनन एशेज सीरीज के तीसरे और चौथे मैंच में ग्राउंड अंपायर की भूमिका में दिखेंगे जबकि पांचवें और अंतिम टेस्ट में वो बतौर टीवी अंपायर जिम्मेदारी निभाएंगे.
न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में मेनन ने कहा कि एशेज मेरी इकलौती ऐसी सीरीज है जो मैं टीवी पर देखता हूं...जिस माहौल में ये सीरीज खेली जाती है, मैं उसका हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं. बता दें कि तीसरा टेस्ट लीड्स में 6-10 जुलाई जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 19-23 जुलाई