पिछले कुछ वर्षों में कोहली का फॉर्म एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है, जिसमें कपिल देव सहित कई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कोहली की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन वो उसे अर्धशतक में बदलने में विफल रहे और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मैच के बाद यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली को इस कठिन दौर में टीम के सपोर्ट की जरूरत है या क्या उन्हें उनके सफल करियर के भरोसे छोड़ दिया जाना चाहिए, रोहित ने बताया कि पहली जगह में बहस की कोई जरूरत नहीं है.
IND vs ENG: बल्लेबाजों ने किया शर्मसार, इंग्लैंड ने 100 रनों से पीटते हुए की सीरीज में बराबरी
रोहित ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "उन्होंने [कोहली] इतने सारे मैच खेले हैं. वह इतने सालों से खेल रहे हैं. वह इतने महान बल्लेबाज हैं इसलिए उन्हें किसी आश्वासन की जरूरत नहीं है. मैंने अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस ओर इशारा किया था. फॉर्म ऊपर और नीचे जाता है, यह किसी भी क्रिकेटर के करियर का हिस्सा और पार्सल है. तो, उसके जैसा खिलाड़ी, जिसने इतने सालों तक खेला है, जिसने इतने रन बनाए हैं, जिसने इतने मैच जीते हैं, उसे केवल एक या दो अच्छी पारियों की जरूरत है (वापस उछाल के लिए). यह मेरी सोच है और मुझे यकीन है कि क्रिकेट फ़ॉलो करने वाले सभी लोग ऐसा ही सोचेंगे."
यह दूसरी बार है जब रोहित ने इंग्लैंड दौरे के के दौरान कोहली का समर्थन किया है. बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.