केएल राहुल को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब इस विवाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद पड़े हैं.
केएल राहुल की लगातार विफलता के बावजूद उन्हें बार-बार मौका दिए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. उन्होंने एक वरिष्ठ पत्रकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, 'और संजू सैमसन के बारे में क्या? एकदिवसीय मैचों में 76 का औसत और फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया. अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे क्रिकेटरों को ज्यादा मौके देना अच्छा है लेकिन निश्चित रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कीमत पर नहीं?'
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह और दिनेश कार्तिक इस बारे में टिप्पणी कर चुके हैं.