India's Squad: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने आगामी सीरीज के लिए तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. इसमें केएल राहुल और केएस भरत के अलावा अनकैप्ड ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब लगातार दूसरी बार ईशान किशन को टीम से बाहर होना पड़ा है.
दरअसल, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दौरे के बीच में ही टीम का साथ छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद किशन दुबई चले गए थे और एक टीवी शो में भी दिखाई दिए थे, जिससे टीम मैनेजमेंट के नाराज होने की बात भी सामने आई थी.
हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा था कि किशन को अफगानिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि ईशान सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन किशन को अब टेस्ट टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है.
हालांकि, झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सेक्टेरी देबाशीष चक्रवर्ती के अनुसार, किशन ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए अपनी उपलब्धता के संबंध में किसी से संपर्क नहीं किया है. ऐसे में किशन के लगातार दूसरी बार टीम से बाहर होने पर ये सवाल फिर से शुरू हो गए है.
Video: डेविड वॉर्नर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में की हेलीकॉप्टर से ग्रैंड एंट्री, वीडियो ने मचाया तहलका