टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच वीजा विवाद को लेकर चलकर केस को हार गए हैं. जिसके बाद उनको ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जाना पड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने टाइटल को डिफेंड करने का जोकोविच का सपना भी टूट गया है. वह इस टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं लेंगे.
फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान तीन जजों ने कोविड वैक्सीन की डोज ना लेने के चलते जोकोविच के खिलाफ यह फैसला सुनाया. केस हारने के साथ-साथ जोकोविच अब अगले तीन सालों तक ऑस्ट्रेलिया में कदम नहीं रख पाएंगे. गौतरलब है कि जोकोविच मेडिकल छूट के जरिए इस टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंच थे. जोकोविच 20 ग्रैंड स्लैम पहले ही अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल और फेडरर को पिछले छोड़ने का सुनहरा मौका उन्होंने गंवा दिया है.