एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से मिली शिकस्त के बाद हर कोई भारत की बल्लेबाजी को दोषी ठहरा रहा है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इसके उलट भारत के इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों पर उंगली उठाई है.
'दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे मैच', निराश कप्तान Bumrah बल्लेबाजों से दिखे खफा
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मैच के बाद SonyLIV पर इस बारे में बात की. उनके मुताबिक शार्दुल ठाकुर अब टेस्ट क्रिकेट में उतने प्रभावी नहीं हैं, जितने डेढ़ साल पहले हुआ करते थे. सिराज के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं एक गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज के देखता आ रहा हूं. उनकी सीम-अप डिलीवरी की क्षमता जा चुकी है".
बता दें कि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने मैच की अंतिम पारी में 74 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अन्य किसी भारतीय गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली. गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पारी में सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 6.5 और 5.9 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की.