टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई टीम 1 रन से जीत दर्ज करती है. लेकिन न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करके दिखाया है.
Women's T20 WC: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी बनीं Richa Ghosh
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब किसी टेस्ट का फैसला इस अंतर से हुआ. न्यूजीलैंड की इस जीत की खासियत यह है कि उसने फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच में जीत दर्ज की.
इस मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से 258 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 256 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए जो रूट ने 95 रनों की पारी खेली, लेकिन यह नाकाफी साबित हुई.