भारत में इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप मैचों के टिकटों की भारी मांग को देखते हुए बीसीसीआई इस मेगा इवेंट के चार लाख टिकट जारी करेगा. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन चार लाख टिकटों में भारत के मैचों के कितने प्रतिशत टिकट होंगे.
Asia Cup 2023: लाइव मैच में हो गई PCB की बेइज्जती, बत्ती गुल होने से 20 मिनट तक रुका मैच
अधिक से अधिक फैन्स तक टिकटों की पहुंच बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी अब साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
उनके अनुसार, 'आठ सितंबर 2023 को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से सभी मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू होगी. फैन्स आधिकारिक वेबसाइट एचटीटीपीएस://टिकट्स.क्रिकेटवर्ल्डकप.कॉम पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. समय आने पर फैन्स को टिकटों की बिक्री के अगले स्टेज की जानकारी दी जाएगी.'