टीम इंडिया ने मंगलवार को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा जर्नलिस्ट से गुस्सा होते दिखे. दरअसल, रोहित से इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले बनने वाले माहौल को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में रोहित को गुस्सा आ गया.
करोड़पति हैं तभी देख पाएंगे IND-PAK का वर्ल्ड कप मैच! 19.50 लाख से ज्यादा में मिल रही टिकट
उन्होंने कहा, 'मैं यह बात कितनी बार बोल चुका हूं. बाहर क्या होता है, उससे हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हमारा काम कुछ और है. हमारा काम यह नहीं है कि बाहर का माहौल क्या है या माहौल के हिसाब से खेलो. टीम में खेलने वाले सारे लड़के प्रोफेशनल हैं और वे सभी इन चीजों को देख चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. आने वाले वर्ल्ड कप में भी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल मत पूछना कि माहौल क्या है. क्योंकि मैं जवाब नहीं दूंगा.'
वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.