जब से ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया है, तब से न केवल फैन्स बल्कि कुछ राज्य मंत्री भी अहमदाबाद को अन्य स्थानों की तुलना में बहुत अधिक मैचों की मेजबानी मिलने से हैरान हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यहीं होना है, जबकि 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ODI World Cup 2023 Schedule: New Zealand का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी भारत से टक्कर
इसके अलावा यही मैदान टूर्नामेंट के फाइनल मैच की भी मेजबानी करेगा. हालांकि कुछ प्रमुख स्थानों को बाहर किए जाने से अधिकारियों को निराशा हुई है. इंदौर के होलकर स्टेडियम और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्षों ने शामिल नहीं किए जाने पर अफसोस जताया है.
इसी तरह 1996 से वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी कर रहे मोहाली को भी बाहर कर दिया गया. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सुझाव दिया कि फैसले में राजनीति की भूमिका हो सकती है. हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से उनके कंट्रोल में नहीं था.