ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में होने वाला 2023 का एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को समाप्त होगा. खबर ये भी आ रही है कि इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
अहमदाबाद के अलावा, चुने गए वेन्यू में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं. पूरे टूर्नामेंट में 46 दिनों की अवधि में तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे.