टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप के आखिर में समाप्त हो जाएगा, लेकिन कोच के रूप में उनका भविष्य काफी हद तक आगामी वर्ल्ड कप भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
ओलंपिक में फिर से क्रिकेट को शामिल करने को लेकर कवायद तेज, IOC जल्द लेगा इस पर फैसला
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो द्रविड़ खुद अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि जीत के साथ अपने कोचिंग करियर को खत्म करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई को अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और द्रविड़ को टेस्ट फॉर्मेट में कोच बने रहने के लिए कहना चाहिए.