पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारत में पाकिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्थानों को बदलने के अनुरोध पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जमकर आलोचना की. अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनके अनुरोध को अस्वीकार किया जाना सही है और अगर पीसीबी ने ऐसा अनुरोध किया था तो यह काफी गलत बात है.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैचों के लिए अपने स्थानों को बदलने का अनुरोध किया था, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था.
इस पूरे मामले पर अकमल ने कहा, 'यह एक आईसीसी कार्यक्रम है. इसलिए कृपया आईसीसी को यह तय करने दें कि मैच कहां होने चाहिए.अगर आईसीसी आयोजन स्थल बदलने पर सहमत होता है तो अन्य बोर्ड भी ऐसे बदलाव करने के लिए कहते. अकमल ने कहा, 'अगर ऐसा अनुरोध किया गया है तो यह पूरी तरह बेवकूफी है.'