ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तल्खी के कारण कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत की यात्रा की थी. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपकमिंग वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करेगी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इसलिए, हमने अपकमिंग आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है.
वर्ल्डकप में पाकिस्तान के एक और मैच पर गिर सकती है गाज़, कोलकाता पुलिस ने खड़े किए हाथ!
बता दें कि पाकिस्तान अपना वनडे वर्ल्ड कप का अभियान 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा. जबकि भारत के साथ बड़ा मुकाबला फिलहाल 15 अक्टूबर को निर्धारित है, लेकिन इसके एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को होने की संभावना है.