ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के एक और मैच पर खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान को 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है लेकिन, खबरों की मानें तो इस मैच को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं.
इस बार दीवाली 12 नवंबर को पड़ रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सामने ये बात रखी है. ऐसे में मैच वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था एक मुद्दा हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
ईशान किशन को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- वह 1000 रन भी बना दे तब भी रहेगा सेकंड ऑप्शन
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप 2023 में 15 अक्टबूर को होने वाले मैच की तारीख बदले जाने की बात पहले से ही चल रही है. ऐसे में पाकिस्तान टीम का एक और मैच रीशेड्यूल किया जा सकता है.