ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम भारत पहुंच चुकी है. पाक टीम को भारत पहुंचे अभी कुछ ही वक्त हुआ है लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ के बयान ने खलबली मचा दी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जका अशरफ भारत को 'दुश्मन मुल्क' के रूप में संदर्भित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, जका अशरफ पाकिस्तानी खिलाड़ी के नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे ऐसे में उनके मुख से भारत के लिए "दुश्मन मुल्क" शब्द का इस्तेमाल हुआ.
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने छक्कों की बरसात करते हुए रचा इतिहास, तोड़ा Chris Gayle का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 में अपना मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. पाक टीम बाबर आजम के नेतृ्त्व में मैदान पर उतरेगी.