इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच जोरदार मैच होने की उम्मीद है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ मैच असाधारण रहे हैं. मुझे लगता है कि हम एक और इंडिया-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद कर सकते हैं. यह मैच बहुत ही बैलेंस्ड होगा, क्योंकि पाकिस्तान का सीम अटैक दमदार है.
ASHES 2023: 'बैजबॉल' रणनीति को लेकर माइकल वॉन ने अपनी टीम को ही जमकर लताड़ा, सुनाई खरी-खरी
अश्विन ने यहां पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की भी तारीफ की. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था, जहां भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी.